टीवी और टीआरपी (28 दिसंबर 2008 से 03 जनवरी 2009 तक)
इंडिया टीवी एक बार फिर किसी दानव की माफिक आज तक जैसे सुपर मानव को पीट-पीट कर पस्त करने और अपने पीछे चलने के लिए मजबूर करने पर आमादा है। विश्वास न हो तो 'टैम' भइया से पूछ लो। हिंदी न्यूज चैनलों की व्यूवरशिप को लेकर 'टैम' की तरफ से इस हफ्ते के लिए जारी आंकड़े बताते हैं कि आज तक का 19.2 फीसदी मार्केट पर कब्जा है तो इंडिया टीवी भी 19.0 पर कब्जा कर चुका है। दोनों लगभग बराबर हैं। तकनीकी हिसाब से देखें तो केवल 0.2 का ही फासला है, जो न के बराबर है। मतलब, सुपर दानव और सुपर मानव संग-संग विराजमान हैं। आज तक के लिए अब वाकई करो या मरो की स्थिति है।
इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा सिर्फ और सिर्फ इंडिया टीवी को हुआ है। लगता है, इंडिया टीवी वालों ने नया साल अपने नाम एडवांस में बुक करा रखा है, सो, लंबी-लंबी छलांगें लगाने लगे हैं। इंडिया टीवी ने इस हफ्ते कुल 2.2 की छलांग लगाई है। स्टार न्यूज को पिछले हफ्ते मामूली सुधार के बाद इस बार फिर नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन इंडिया टीवी ने स्टार न्यूज को मीलों पीछे छोड़ दिया है। जी न्यूज अपनी स्थिति लगातार मजबूत करता जा रहा है। वह इस हफ्ते भी फायदे में है। आईबीएन7 वालों को तो लगता है कि ठंड ने दबोच लिया है। कई हफ्तों से एक ही जगह खड़े-खड़े इनका पैर दुखने लगा है तो अब बैठ गए हैं। मतलब, इस हफ्ते आईबीएन7 पिछले कई हफ्तों की यथास्थिति के बाद 0.7 फीसदी धड़ाम हुआ है। एऩडीटीवी, समय, न्यूज 24, इंडिया न्यूज और लाइव इंडिया सभी को कम या ज्यादा नुकसान हुआ है। फायदे में इस हफ्ते डीडी और तेज हैं। डीडी ने इस हफ्ते 1.1 गेन कर इंडिया न्यूज को पछाड़ दिया है।
इस हफ्ते की रेटिंग इस तरह है-
आज तक- 19.2 (गिरा 0.2), इंडिया टीवी- 19.0 (चढ़ा 2.2), स्टार न्यूज- 14.7 (गिरा 0.3), जी न्यूज- 11.5 (चढ़ा 0.3), आईबीएन7- 8.6 (गिरा 0.7), एनडीटीवी- 5.6 (गिरा 0.7), समय- 5.3 (गिरा 0.7), न्यूज24- 5.0 (गिरा 0.4), तेज- 4.2 (चढ़ा 0.1), डीडी- 3.8 (चढ़ा 1.1), इंडिया न्यूज- 2.6 (गिरा 0.4), लाइव इंडिया- 1.1 (गिरा 0.4)
(समयावधि : 28 दिसंबर 2008 से 03 जनवरी 2009, टीजी : सीएस-15+)
Friday, January 9, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment